Friday, January 7, 2011

प्यार :

अकेली लड़की ट्राम से उतरती है , रेनकोट के कौलर को ऊंचा कर लेती है..हौले हौले गिरती ठंडी फुहार से बचती तेज़ी से सिनेमा हॉल की लौबी में टिकट-विंडो के सामने जा कर खड़ी हो जाती है , कोई नहीं उसके साथ, पर फिर भी किसी इंतज़ार में ...निचले होंठ को दांतों तले दबाती हुई खड़ी रहती है ..."मैडम कितनी टिकट" ? ख्यालों के बादल से किसी बूँद सी गिरती है. " ..अ..अ...अम....दो...दो टिकट प्लीज़ ".... खुद पे हैरान ,"दूसरा किस के लिए "?... टिकट खिड़की से काफी परे...कोई अकेला लड़का...गीले कपड़ों में पीठ इधर किये फिल्म के पोस्टर में खोया हुआ ....


फिल्म शुरू होने की घंटी ...लड़की अकेली जा कर अपनी सीट पर बैठ जाती है...थोड़ी देर में वही गीले कपड़ों वाला नौजवान लड़का साथ की सीट पे आ बैठता है ...फिल्म के शुरू से आखिर तक एक भी शब्द नहीं .... दोनों इकठे बाहर आते हैं , बरसात वैसी ही , दोनों ट्राम पर चढ़ जाते हैं ...लड़की का स्टेशन पहले आता है..बिना कोई लफ्ज़ बोले वो उत्तर जाती है...कुछ मिनटों के बाद लड़का भी उत्तर कर अपने कमरे में......काफी पल खिड़की में से दिखती हुई रेलवे लाइन को घूरता रहता है ... फिर जेब में हाथ डाल कर कुछ निकालता है...फिल्म की दो गीली टिकटें....



-----------------------------------------------------------------------------

LOVE :

this lonely girl gets down from the tram....pops up her raincoat, it is drizzling...hurries to the lobby of this cinema hall.Goes and stands near the ticket window, as if in wait of someone."HOW MANY TICKETS"...OH..hmmm...TWO PLEASE...and wonders...WHY TWO...much away from ticket window...this boy in wet clothes, with his back...lost in the film poster.the bell rings..it is showtime.she saunters alone inside the hall...takes her seat..soon the boy with wet clothes comes and sits besides her...not a word during the movie...they come out together and take the tram.Her station comes and she gets down without a word...few minutes later this boy also alights ...reaches his room..from his window stares for long at the railway tracks out there...puts his hands in his wet pocket and takes out something...two wet... film tickets.

No comments:

Post a Comment